कानपुर में सौतेली मां की हैवानियत, 9 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटकर मार डाला

कानपुर में सौतेली मां की हैवानियत, 9 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटकर मार डाला

Kanpur News: कानपुर में सौतेली मां 9 साल की बेटी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। उसने बच्ची को मरा समझ कर फूस के ढ़ेर में छिपा दिया। जब पुलिस पहुंची तो बच्ची बेहोशी की हालत में थी, और उसकी सांस चल रही थी। पुलिस जब उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी।

बिहार : बेगूसराय में बच्ची की रेप के बाद हत्या, पड़ोसी पर शव को घर में ही दफन करने का आरोप

सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में शनिवार देर शाम सौतेली मां ने 9 साल की बेटी को पीट-पीट कर मार डाला। बच्ची को मरा समझकर उसको छत पर फूस के ढ़ेर में छिपा दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को देदी, जब पुलिस पहुंची तो बेहोशी की हालत में उसकी सांसे चल रहीं थीं। पुलिस बच्ची को सीएचसी ले गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया। हैलट पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्यारोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अरौल थाना क्षेत्र स्थित गजना गांव में रहने वाले मो अनीश प्राइवेट नौकरी करते हैं। अनीश की पहली पत्नी मीरा की पांच साल पहले टीबी की बीमारी से मौत हो गई थी। पहली पत्नी से अनीश के चार बच्चे रेहान (11), रिहाना (09), फरजाना (07), गुल्फसा (05) हैं। पहली पत्नी के निधन के बाद अनीश ने फरजाना से दूसरा निकाह कर लिया था, जिससे एक डेढ़ साल की बच्ची हुमेरा है।

पड़ोसियों और ग्रामीणों का आरोप है कि सौतेली मां बच्चों के साथ मारपीट करती है। उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करती है। घर और बाहर का काम कराती है। बच्चों से यदि कुछ भी गलती हो गई तो उन्हें बेरहमी से पीटती है। बच्चों का बचपन डर और भय के बीच बीत रहा है।

बच्ची की चीखने की आवाज बाहर तक आ रही थी
ग्रामीणों ने बताया कि सौतेली मां रेहाना को बेरहमी से पीट रही थी। बच्ची की चीखने और रोने की आवाजें बाहर तक आ रहीं थीं। बच्ची पड़ोसियों से खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी, लेकिन फरजाना उसे बेरहमी से पीट रही थी। इसके बाद अचानक से बच्ची की आवाज सुनाई देना बंद हो गई। फरजाना की छत पर भूसे वाले कमरे में चहलकदमी बढ़ गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को देदी, पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो बच्ची फूस के ढ़ेर में बेसुध हालत में मिली।

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी मां
अरौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के मुताबिक बच्ची के सिर और शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। पूछताछ में महिला ने मार के डर से बच्ची के फूस में छिपने की बात बताई है। मृतक बच्ची के परिवार की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ऐश्वर्य कुमार राय के बारे में

ऐश्वर्य कुमार राय

ऐश्वर्य कुमार राय

ऐश्वर्य कुमार राय नवभारत टाइम्स डिजिटल में वर्तमान में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत हैं। गृहनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, जहां जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई। देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI वार्ता से शुरू हुआ पेशेवर सफर बीते 9 सालों में फिलहाल NBT के साथ जारी है। देश की राजधानी दिल्ली के बाद बीते कुछ सालों से लखनऊ कर्मभूमि है। यात्रा, सिनेमा, दर्शन, इतिहास में दिलचस्पी। जड़ नहीं होने के सिद्धांत को जीवन के हर पहलू में लागू करने की कोशिश। डिजिटल मीडियम की बारीकियों को समझने में रुचि।… Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *