​2024 लोकसभा के बाद होगा I.N.D.I.A. गठबंधन में सिर फुटौव्वल… योगी सरकार के मंत्री का बड़ा दावा

​2024 लोकसभा के बाद होगा I.N.D.I.A. गठबंधन में सिर फुटौव्वल… योगी सरकार के मंत्री का बड़ा दावा

यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर सियासी हमला बोला है। मंत्री मिश्रा के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले ही इंडिया गठबंधन अपना अस्तित्व खो देगा। मिश्र ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन स्वार्थी और सत्तालोलुप राजनीतिक दलों का गठबंधन है।

Noida: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले क्या बोले Akhilesh, राम मंदिर पर भी दिया बयान

अमितेश सिंह, गाजीपुर: योगी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत किया। इस दौरान यूपी सरकार के राज्यमन्त्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने इंडिया गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन एक चुनावी गठबंधन है। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद ये लोग (गठबंधन के घटक दल) सिर फुटौव्वल करेंगे।

मंत्री दयाशंकर मिश्र ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहाकि यह गठबंधन स्वार्थी और सत्तालोलुप लोगो का गठबंधन है। दयाशंकर मिश्र ने दावा किया कि शायद इंडिया गठबंधन के घटक दल 2024 तक एक साथ खड़े न रहे। मंत्री मिश्र के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले ही इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा। मंत्री दयाशंकर मिश्र ने दावा किया कि 2024 चुनाव के बाद ये लोग (घटक दल) सिर फुटौव्वल करेंगे।

यूपी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित विशाल वैदिक महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मोदी सरकार किसानों, महिलाओं, नौजवानों और गरीबों के लिए योजना बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में लगी हुई है।

मंत्री मिश्र ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने माता-पिता के स्मृति में अस्पताल बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करा देता है, तो राज्य सरकार उस पर अस्पताल बना देगी। मिश्र मूलतः गाजीपुर के ही रहने वाले हैं। दूसरी बार सत्ता में आई योगी सरकार में इन्हें राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

ऐश्वर्य कुमार राय के बारे में

ऐश्वर्य कुमार राय

ऐश्वर्य कुमार राय प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर

ऐश्वर्य कुमार राय नवभारत टाइम्स डिजिटल में वर्तमान में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत हैं। गृहनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, जहां जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई। देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI वार्ता से शुरू हुआ पेशेवर सफर बीते 9 सालों में फिलहाल NBT के साथ जारी है। देश की राजधानी दिल्ली के बाद बीते कुछ सालों से लखनऊ कर्मभूमि है। यात्रा, सिनेमा, दर्शन, इतिहास में दिलचस्पी। जड़ नहीं होने के सिद्धांत को जीवन के हर पहलू में लागू करने की कोशिश। डिजिटल मीडियम की बारीकियों को समझने में रुचि।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *