होली पर राजस्थान में जमेगा आईपीएल का रंग, जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच देखने से पहले जानें ट्रैफिक अपडेट

होली पर राजस्थान में जमेगा आईपीएल का रंग, जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच देखने से पहले जानें ट्रैफिक अपडेट

होली पर राजस्थान में जमेगा आईपीएल का रंग, जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच देखने से पहले जानें ट्रैफिक अपडेट

Edited byखुशेंद्र तिवारी | Reported by रामस्वरूप लामरोड़ | Lipi | 24 Mar 2024, 7:00 am

जयपुर में रविवार को आईपीएल मैच होने जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में मैच को लेकर राजस्थान पुलिस ने ट्रैफिक में व्यवस्था में बदलाव किया है। पहला मैच के दिन राजस्थान में जानिए ट्रैफिक डायवर्जन कैसा रहेगा।

Rajasthan

जयपुर: राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने का सपना अब पूरा होने वाला है। एसएमएस स्टेडियम में रविवार 24 मार्च को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस बार के मैच में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कोई भूमिका नहीं है। बीसीसीआई के सहयोग से राज्य सरकार खुद इन मैचों का आयोजन कर रही है। जयपुर में कुल तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 24 मार्च को, दूसरा 28 मार्च को और तीसरा मैच शनिवार 6 अप्रैल को खेले जाएंगे।

पहला मैच दिन में, बाकी दोनों मैच शाम को

रविवार 24 को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला मैच दोपहर साढे 3 बजे से खेला जाएगा। जबकि शेष दोनों मैच शाम को खेले जाएंगे। गुरुवार 28 मार्च राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे मुकाबला होगा। शनिवार 6 अप्रैल की शाम साढे 7 बजे को होने वाला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

मैच के दिन जयपुर के ट्रैफिक में रहेगा डायवर्जन

एसएमएस स्टेडियम में 24 मार्च को होने वाले मैच के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया कि मैच को देखते हुए यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। दिन में होने वाले मैच के दौरान दो घंटे पहले ही वाहन की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। मैच खत्म होने के करीब एक घंटे बाद तक वाहन की आवाजाही में बदलाव जारी रहेगा।

ऐसे बदलाव रहेगा 24 मार्च को

– स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की तरफ आने वाला यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
– पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहा के बीच वाले यातायात को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
– मैच के दौरान रोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह सर्किल, पृथ्वीराज टी-पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस से रहेगा।
– गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहे तक टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहे तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फल मंडी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर पार्किंग निषेध रहेगी।
– मैच खत्म होने तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद। मैच में आने वाले वाहनों के लिए सुबोध स्कूल कॉलेज ग्राउंड, रामबाग के पास स्थित ग्राउंड, लक्ष्मी मंदिर अंडरपास के ऊपर निर्धारित पार्किंग स्थल, एसएमएस इनवेस्टमेंट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्किल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर रहेगी।

खुशेंद्र तिवारी

खुशेंद्र तिवारी के बारे में

खुशेंद्र तिवारी

नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।… Read More

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *