मुजफ्फरनगर में मां-बेटी की हत्या, पति के जागने पर हुई घटना की जानकारी

मुजफ्फरनगर में मां-बेटी की हत्या, पति के जागने पर हुई घटना की जानकारी

Edited by विवेक मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 26 Dec 2023, 7:34 pm

Muzaffarnagar Mother Daughter Murder: मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Muzaffarnagar-Crime
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब घर के चौक में सोई मां-बेटी की अज्ञात बदमाशों ने देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पति को तब हुई, जब सुबह वह उठकर देखा तो बिस्तर पर मां-बेटी के शव पड़े थे। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। आनन-फानन में आलाधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच-पड़ताल करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हरिया खेड़ा गांव की है। यहां का निवासी विजयपाल सोमवार की रात अपनी 55 वर्षीय पत्नी मिथिलेश और 19 वर्षिय बेटी मुकेश के साथ घर के चौक में सोया हुआ था, लेकिन मृतका मिथिलेश के बेटे कुलवंत का आरोप है उसके पिता जब मंगलवार सुबह उठे तो मां-बेटी दोनों अपने बिस्तर पर मृत पड़ी हुईं थी। कुलवंत का आरोप ये भी है कि देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पहले उनके साथ हाथापाई की गई हो और बाद में गला दबाकर मारा गया हो।

कुलवंत ने बताया कि मम्मी और बहन मुकेश रात में बाहर बरामदे में लेटे हुए थे। पापा और मेरी बड़ी बहन अंदर लेटे हुए थे। रात 12 बजे तक तो मेरे मम्मी-पापा बात करके लौटे थे। रात 12 बजे के बाद बाद में सब हुआ है। यह घटना देखकर तो यही लग रहा था कि उनके साथ पहले हाथापाई हुई है और गला दबा कर मारा गया है। हो सकता है कि कुछ लोग दीवार कूद कर आए हों, क्योंकि दीवार पर निशान और सुराग मिले हैं। गेट खुला हुआ था और वैसे हम गेट बंद करके सोते हैं। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल पाएगा।

विवेक मिश्रा के बारे में

विवेक मिश्रा

विवेक मिश्रा ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर

जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।Read More

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *